top of page
Search

SCIENTISTS believe they will find alien life on thousands of planets in the next ten to 20 years

  • vb0352
  • Mar 11, 2023
  • 2 min read

Updated: Mar 12, 2023

विजय भास्कर


अगले दस से 20 साल में हजारों ग्रहों पर जीवन मिल सकता है

परग्रही जीवन की खोज के लिए वैज्ञानिकों का संयुक्त टास्क फोर्स लांच

वैज्ञानिकों का मानना है कि वे अगले 20 वर्षों में हजारों ग्रहों पर जीवन खोज पाएंगे. बोल चाल की भाषा में इन्हें परग्रही जीवन, एलियंस कहते हैं . वैज्ञानिकों का मानना है कि आधुनिक टेलिस्कोप से ब्रहांड में कहीं भी मौजूद जैव हस्ताक्षर या बायो सिग्नेचर की पहचान कर सकते हैं. अभी हमारे पास एक ही प्रकार के जैव हस्ताक्षर हैं जो हमारे यानि पृथ्वी पर जीवन के हैं . अगले दस से 20 साल में ऐसे हजारों जैव हस्ताक्षर के मिलने की उम्मीद कर सकते हैं .




परग्रही जीवन को लेकर वैज्ञानिकों ने एक गंभीर कदम उठाया है . अभी तक यह विषय विज्ञानं के दायरे से बाहर गल्प कथाओं का विषय माना जाता था . इन्टरनेट पर भी एलियंस या परग्रही जीवन संबंधी सामग्री की भरमार है. जिसमें हॉलीवुड के नामी – गिरामी निर्देशकों की फंतासी फ़िल्में शामिल हैं. इस कड़ी की शुरुआती फिल्म क्लोज एनकाउंटर ऑफ़ द थर्ड काइंड याद है आपको ! स्टीवन स्पीलबर्ग की यह फिल्म ( https://www.youtube.com/watch?v=dSpQ3G08k48 https://www.imdb.com/title/tt0075860/) 1978 में आयी थी. 1982 में स्टीवन स्पीलबर्ग की दूसरी फिल्म आयी ईटी- एक्स्ट्रा टेरेस्ट्रिअल (https://www.imdb.com/title/tt0083866/) एक एलियन की धरती के बच्चे से मित्रता दर्शायी गयी है . भारत में राकेश रोशन के निर्देशन में 2003 में बनी फिल्म कोई मिल गया (https://www.imdb.com/title/tt0254481/?ref_=nv_sr_srsg_0) में यही घटना क्रम दर्शाया गया है. इन सभी फिल्मों ने दर्शकों का अपार स्नेह पाने के साथ साथ कई पुरस्कार भी अपने नाम किये जो उनकी गुणवत्ता का रेखांकन करती है.

यूके, यूएस और स्विटजरलैंड के विशेषज्ञों की एक संयुक्त टास्क फोर्स बनाई गयी है जिसका नाम ऑरिजिंस फेडरेशन है. इस फेडरेशन को मार्च के पहले सप्ताह में वाशिंगटन डी सी में परग्रही जीवन की तलाश के लिए लॉन्च किया गया । फेडरेशन की अग्रणी वैज्ञानिक कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की डॉ एमिली मिशेल ने कहा "वर्तमान में हमें केवल एक बायोसिग्नेचर मिला है - यहाँ पृथ्वी पर । ” लेकिन दस से 20 साल में हमारे पास हजारों ग्रहों से एकत्र हजारों जैव हस्ताक्षर हो सकते हैं. उनका कहना है कि वैज्ञानिकों ने लगभग 5,000 ग्रहों को हमारी आकाशगंगा के भीतर सूर्य की परिक्रमा करते हुए देखा है । इन में से दो पर पानी की उपस्थिति मिली है. अगर आप को ऑक्सीजन, पानी और मीथेन की उपस्थिति मिलती है तो निश्चित रूप से आप जीवन की आशा कर सकते हैं . इसलिए परग्रही जीवन को लेकर पहले से ज्यादा उत्साहित हैं . यही उत्साह संयुक्त फेडरेशन के रूप में सामने आया है. हो सकता है जीवन को लेकर जिस तरह की परिकल्पना अब तक हमने कर रखी है उससे अलग जीवन का स्वरूप मिले, जो हमें चौंकाए, अभिभूत करे.

Pics Credit: : डॉ एमिली मिशेल (ऊपर), फंतासी फिल्म में एलियन का चित्रण (बीच में ), क्लोज एनकाउंटर (नीचे)...का पोस्टर... सभी तस्वीरें गेटी इमेजेज और गूगल इमेजेज के सौजन्य से





 
 
 

Comments


Subscribe here to get my latest posts

Thanks for submitting!

bottom of page